
ट्रंप से तकरार के बीच जेलेंस्की को यूरोप का मिला सहारा, ब्रिटेन और फ्रांस दिलाया भरोसा
Mar 03, 2025
लंदन। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से हुई तीखी नोकझोंक के बाद कई यूरोपीय देश यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के समर्थन में आ गए हैं। ब्रिटेन और फ्रांस दोनों ही देश यूक्रेन के साथ मिलकर युद्धविराम की योजना पर काम करने को तैयार हैं। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा है कि वह यूक्रेन के लिए पांच हजार रक्षा मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 1.6 अरब पाउंड यानी करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगा। ऐसे में यूक्रेन के यूरोप से बड़ा सहारा मिला है। ओवल हाउस में ट्रंप के साथ बहसबाजी के बाद माना जा रहा था कि अमेरिका खुलकर रूस के साथ आ सकता है और ऐसे में जेलेंस्की के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। हालांकि अब यूरोपीय देश यूक्रेन के लिए ऐक्टिव हैं और वे इसमें अमेरिका को भी शामिल करना चाहते हैं।
स्टार्मर ने कहा कि उनका पूरा ध्यान शांति वार्ता बहाल करने पर है। स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप से भी इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, मुझे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा नहीं है, लेकिन ट्रंप पर भरोसा है। डोनाल्ड ट्रंप भी स्थायी शांति चाहते हैं। ऐसे में अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी मिलने पर चर्चा की जा रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यदि कोई समझौता होना है, यदि लड़ाई को रोकना है, तो उस समझौते का बचाव करना होगा, क्योंकि सबसे बुरी बात यह होगी कि एक अस्थायी युद्ध विराम होगा और फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिर से आएंगे। ऐसा पहले भी हो चुका है, मैं समझता हूं कि यह वास्तविक जोखिम है और इसीलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई समझौता हो, तो वह स्थायी समझौता हो, न कि अस्थायी युद्ध विराम।
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन एक युद्धविराम योजना पर मिलकर काम करने पर सहमत हैं और अब इसे अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा। स्टार्मर ने युद्ध समाप्त करने पर चर्चा के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ रविवार को आयोजित शिखर सम्मेलन से पहले यह बात कही। स्टॉर्मर ने कहा कि यह योजना चार देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद सामने आई है। लेकिन, रविवार को यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में ‘ओवल ऑफिस की घटना छाई रही।
’ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल हो रहे हैं। तुर्किये के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इसमें भाग ले रहे हैं।