गुजराज टाइटंस ने फिलिप्स की जगह शनाका को शामिल किया

नई दिल्ली । गुजरात टाइटंस ने श्रीलंका के अनुभवी ऑल्राउंडर दासुन शनाका को न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स की जगह पर अपनी टीम में शामिल किया है। फिलिप्स चोटिल होने के कारण सत्र के बचे हुए मैचों से बाहर हो गये हैं। वहीं शनाका दो साल पहले भी गुजरात टाइटंस में शामिल थे। 2023 में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया था। तब वह केवल 3 मैच ही खेल पाये थे हालांकि इस बार शनाका नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वहीं फिलिप्स को इस बार गुजरात टाइटंस ने नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था पर वह एक भी मैच नहीं खेल पाये। शनाका को फ्रेंचाइजी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ही आईपीएल में जगह मिली है। वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में दुबई कैपिटल्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 पारियों में 27 की औसत से 164 रन बनाए और चार विकेट भी लिए हैं। 


Subscribe to our Newsletter