
धवन का सबसे अधिक चौके मारने का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट
Apr 18, 2025
मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इस बार सबसे अधिक चौके मारने का रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। अब तक ये रिकार्ड पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है। धवन ने अब तक आईपीएल की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं। ]
वह आईपीएल में 700 चौके लगाने पहले पहले बल्लेबाज थे। वहीं विराट के नाम अब तक 250 पारियों में कुल 725 चौके हैं। ऐसे में विराट इस बार आईपीएल के बचे हुए मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। वहीं अगर विराट को धवन का रिकॉर्ज तोड़ना है तो उन्हें कुल 44 चौके लगाने होंगे। वहीं अगर वह 43 चौके लगाते हैं तो वह धवन की बराबरी पर आ जाएंगे पर अगर 44 मार लगाने में सफल रहते हैं तो वह धवन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने इस सत्र में अब तक 6 मैचों में वह 20 चौके लगाये हैं। ऐसे में बचे हुए 8 मैचों में उनके लिए 44 चौके लगाना असंभव नहीं है।