विश्व शौचालय दिवस :
Nov 20, 2023
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता संवाद के माध्यम से नागरिकों को किया स्वच्छता हेतु जागरूक,
सफाई मित्रों का किया उत्साहवर्धन
निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने आयोजित की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां
भोपाल। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता जागरूकता सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन कर शौचालय के उपयोग से मानव जीवन पर पडने वाले प्रभाव तथा दूषित खुले मल, अनुपचारित मल से जल-थल पर पडने वाले दुष्प्रभावों व मानव/जीव स्वास्थ्य के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए नागरिकों में जागरूकता और समझ उत्पन्न की गई साथ ही सफाई मित्र का जन्मदिन मनाकर तथा डी स्लजिंग वाहन चालकों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया वहीं एडाप्ट एन टॉयलेट की अवधारणा को साकार करते हुए स्वच्छ एम्बेसडर द्वारा प्रतिमाह एक शौचालय की स्वच्छता निगरानी और सहयोग कर ’हमारा शौचालय-स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ शौचालय-सबका अधिकार का उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
नगर निगम भोपाल द्वारा शहर की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं मानव/जीव स्वास्थ्य हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है और इन प्रयासों के तहत नागरिकों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों/गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत रविवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अपनी सहयोगी संस्थाओं व स्वच्छ एम्बेसडर के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। निगम अमले ने स्वच्छता संवाद करते हुए नागरिकों को जानकारी दी कि दूषित/खुले मल, अनुपचारित मल से पानी और जमीन तो प्रदूषित होते है और यह मानव जीवन ही नहीं समस्त जीव-जंतुओं पर भी अपना दुष्प्रभाव छोड़ते है। निगम अमले ने विभिन्न स्कूलों और झुग्गी बस्तियों में नुक्कड़ नाटक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों में शौचालय के उपयोग और स्वच्छता के प्रति समझ और जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया और आह्वान किया कि स्वच्छता के प्रति हमें दृढ़ संकल्पित रहना होगा। इस दौरान स्वच्छता मित्रों व अन्य सहयोगी कर्मचारियों का उत्साहवधर्न करने हेतु सार्वजनिक शौचालय में कार्यरत सफाई मित्र का जन्मदिवस भी मनाया गया और डी स्लजिंग वाहन चालकों को उपहार देकर सम्मानित किया तथा सार्वजनिक शौचालयों में कार्यरत सुपर वाईजर व सफाई मित्रों का पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन भी किया गया।