ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश बन सकता है भारत

अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिए इसके संकेत 

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए रेसिप्रोकल टैरिफ से आए वैश्विक संकट के बीच भारत के लिए अच्छी खबर आई है। भारत जल्द ही अमेरिका के साथ बिलेटरल ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करने वाला पहला देश बन सकता है। दरअसल अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण में है। अगर यह डील तय होती है, तब भारत ट्रंप की ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ नीति से बचने वाला दुनिया का पहला देश बनेगा। यह बयान तब आया है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। अमेरिका फिलहाल भारत के निर्यात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है, लेकिन 26 प्रतिशत तक का भारी शुल्क लगाने की चेतावनी दे चुका है, लेकिन अभी 90 दिनों के लिए स्थगित किया गया है और यह 8 जुलाई को खत्म हो रहा है।

बेसेंट ने कहा, “भारत के पास ऊंचे टैरिफ नहीं हैं, गैर-टैरिफ अड़चनें भी कम हैं। न कोई करंसी मैनिपुलेशन है और न ही भारी सब्सिडी इसकारण भारत से डील करना अपेक्षाकृत आसान है।” यह बयान तब आया है जब अमेरिकी उप-राष्ट्रपति वेंस भी जयपुर दौरे पर भारत से बाजार खोलने, अमेरिकी एनर्जी और डिफेंस प्रोडक्ट्स की खरीद बढ़ाने की मांग कर चुके हैं।

भारत-अमेरिका व्यापार

अमेरिका का 2024 में भारत से व्यापार घाटा 45.7 अरब डालर था। भारत से अमेरिका को 3 प्रतिशत आयात मिला। दोनों देशों के बीच लगातार संबंध प्रगाढ़ हो रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter