कवर्धा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना निकला हरियाणा का सरपंच - पाकिस्तान वीजा भी मिला

Apr 25, 2025

कवर्धा। हाइवा वाहन चोरी की जांच करते हुए कवर्धा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मास्टरमाइंड जमील खान भी शामिल है। हैरानी की बात यह है कि जमील खान हरियाणा के नूह जिले के ग्राम राजाका का सरपंच है और पाकिस्तान का वीजा प्राप्त कर कई बार पाकिस्तान जा चुका है। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच तेज की।

जांच के बाद गिरोह के सदस्यों जमील खान, उजेर खान, मुसेद खान और समीम खान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो हाइवा वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक कार और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 41 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है। जमील खान ने पूछताछ में बताया कि उसकी फूफी पाकिस्तान में रहती है, इसी कारण वह वहां कई बार वीजा पर यात्रा कर चुका है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं गिरोह का पाकिस्तान से कोई संबंध तो नहीं है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में आधुनिक तकनीक, सतर्कता और सुनियोजित योजना की मदद से टीम को बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर टीम और डीआरजी के जवानों की भूमिका सराहनीय रही।


Subscribe to our Newsletter