थोक महंगाई दर में नरमी, नवंबर में 2.36 फीसदी से घटकर 1.89 फीसदी पर

Dec 16, 2024

- थोक मुद्रास्फी‎ति अक्टूबर में 2.36 प्रतिशत थी 

नई ‎दिल्ली । भारत की थोक महंगाई दर इस महीने खाद्य वस्तुओं की थोक मूल्य कम होने के कारण 1.89 प्रतिशत तक गिर गई है। शुरुआत में खाद्य उत्पादों की कीमतें उछलीं, जिससे थोक मूल्य मुद्रास्फीति दर 1.89 प्रतिशत पर आ गई, जो अक्टूबर में 2.36 प्रतिशत थी। पिछले वर्ष इस समय थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 0.39 प्रतिशत थी, इससे साफ है कि इस वर्ष की स्थिति काफी बेहतर है। खाद्य उत्पादों, विशेषकर सब्जियों और प्याज की कीमतों में मामूली गिरावट ने थोक मुद्रास्फीति को कम किया। सब्जियों की मुद्रास्फीति में भी धीमी गिरावट के कारण मुद्रास्फीति 28.57 प्रतिशत रही, जो कि अक्टूबर में 63.04 प्रतिशत थी। हालांकि, आलू की मुद्रास्फीति 82.79 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही, जबकि प्याज की मुद्रास्फीति 2.85 प्रतिशत पर आ गई। ईंधन और बिजली श्रेणी में नवंबर में 5.83 प्रतिशत की अपस्फीति देखी गई, जबकि अक्टूबर में इस श्रेणी में 5.79 प्रतिशत की अपस्फीति देखी गई थी। विनिर्मित वस्तुओं के मामले में में नवंबर में मुद्रास्फीति 2 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर में यह 1.50 प्रतिशत थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट ने सभी को राहत दिलाई है और इससे किसानों की मदद भी होगी। थोक महंगाई दर की गिरावट लोगों के बजट पर आराम और मजबूती लेकर आई है।



Subscribe to our Newsletter