रुस के परमाणु एयरबेस पर यूक्रेन ने किया बड़ा हमला

-हमले की चपेट में आए परमाणु बमवर्षक विमान 

मास्को,। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बड़ा मोड़ आ गया है। यूक्रेनी सेना ने रूस के एंगेल्स एयरबेस पर हमला कर उसे बुरी तरह तबाह कर दिया। यह वही एयरबेस है, जहां से रूस के परमाणु हमले के लिए तैयार किए गए बमवर्षक विमान संचालित होते थे। इस हमले को यूक्रेन का अब तक का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोवियत युग के एंगेल्स एयरबेस पर हुए इस हमले के बाद धमाकों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि हमला इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद टुपोलेव टीयू-160 परमाणु बमवर्षक विमान भी इसकी चपेट में आ गए। इन विमानों को व्हाइट स्वान के नाम से भी जाना जाता है। हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि धमाकों के बाद आसमान में आग के ऊंचे गुबार उठे और चारों ओर तबाही का मंजर नजर आया। इस हमले में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि रूस ने अभी तक हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यूक्रेन ने कर दी हमले की पुष्टि

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की और कहा, कि उसकी फोर्स ने रूस के कई रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया है। मंत्रालय ने कहा, हमारी एयरस्ट्राइक में रूस के सामरिक बमवर्षक विमानों को भारी नुकसान पहुंचा है। 

रुस ने ड्राने मारे 

दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायुसेना ने इस हमले का जवाब देते हुए 132 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं। रूस ने यह भी कहा कि वह इस हमले का बदला लेने के लिए सख्त कदम उठाएगा।

युद्धविराम के प्रस्ताव के बाद हमला

यह हमला ऐसे समय में हुआ जबकि हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन के नेताओं से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए कहा कि हमें तुरंत 4.18 बिलियन पाउंड के तोपों के गोले चाहिए। इसी के साथ जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से आग्रह किया है कि रूस पर दबाव कम न किया जाए और प्रतिबंधों को जारी रखा जाए। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी बातचीत की और यूरोपीय यूनियन से पूर्ण युद्धविराम के लिए समर्थन मांगा। 

ब्रिटेन का यूक्रेन को समर्थन

इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि हम हर हाल में यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। यूरोप के अन्य नेताओं ने भी इस हमले के बाद यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद देने की बात कही है। विशेषज्ञों का कहना है कि यूक्रेन द्वारा रूस के परमाणु एयरबेस पर किया गया यह हमला युद्ध को एक नए चरण में ले जा सकता है। 


Subscribe to our Newsletter