भारी बारिश हुये नुकसान का तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि दी जाये- सुदेश राय विधायक
Aug 25, 2022
सीहोर। क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने दो दिन की रिकार्ड बारिश के बीच शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया इस दौरान अनेक लोगो ने बारिश से हुई नुकसान की जानकारी दी वही ग्रामीण क्षेत्र मेंं अन्नदाताओ ने बताया कि खरीफ फसलो को भी नुकसान हुआ है इसी बात को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर को विधायक श्री राय ने पत्र लिखकर तत्काल सर्वे कराये जाने की मांग की है।
विधायक सुदेश राय द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि रविवार और सोमवार को क्षेत्र में 345 एमएम रिकार्ड बारिश दर्ज की गई। जिसके कारण क्षेत्र में लोगो को जहा भारी परेशानी हुई वही अनेक मकानो को क्षति पहुची। ग्रामीण क्षेत्रो से जानकारी आ रही है और मेरे द्वारा भी अनेक ग्रामो में पहुचंकर अवलोकन किया गया जिसमें प्रथम दृष्टि पाया गया कि फसलो को भी काफी नुकसान हुआ है क्षेत्र में सबसे ज्यादा बोवनी सोयाबीन की हुई है जिससे अधिकांश खेतो में सोयाबीन की फसल छोटी है अनेक खेतो में बारिश का पानी का जमाव हो जाने से एवं बाढ़ का पानी खेतो में घुस जाने से सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है। जल्द से जल्द राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम गठित कर सर्वे आरम्ंभ कराया जाए जिससे मकानो और फसलो को हुई क्षति का वास्तविक आकलन हो सके और किसानो के अलावा बाढ़ पीडित लोगो को मुआवजा राशि मिल सके।