लियोन ने हासिल की अहम उपलब्धि
Feb 07, 2025
गॉले । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन तीन विकेट लेने के साथ ही एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है। लियोन अब एशियाई धरती पर टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेने वाले पहले गैर-एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। लियोन से पहले एशिया में सबसे अधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज स्पिनर रहे शेन वॉर्न ने लिए थे। दिवंगत वार्न ने 25 टेस्ट मैचों में 26 की गेंदबाजी औसत से 127 विकेट लिए थे। वहीं लियोन ने एशिया में अपने 30वें मैच में 30 गेंदों पर औसतन 150 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ने 21 टेस्ट में 98 विकेट और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 32 टेस्ट में 92 विकेट लिए थे।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर पहले दिन स्टंप्स तक वह 9 विकेट पर 229 रन ही बना पायी। लियोन ने आठवें ओवर में ही पथुम निसांका को बोल्ड कर दिया। इसके बाद लियोन ने 33वें ओवर में दिमुख करुणारत्ने को 36 रन पर जबकि अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को 1 रन पर आउट कर दिया। लियोन ने कहा, इस तरह से सफलता पर मुझे खुशी हुई है। मैं टेस्ट में एशिया में 150 विकेट लेने की सफलता को याद रखूंगा।