महोबा में घर में अकेली युवती संग हुआ दुष्कर्म

Feb 07, 2025

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की युवती के साथ बलात्कार की घटना प्रकाश में आई है.

पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की दो दिन पुरानी उटिया गाँव की इस घटना में 30 वर्षीय युवती अपने घर में अकेली थी. उसके परिवार के लोग रिश्तेदारी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. आरोप है की युवती को अकेला पाकर उसके पड़ोस में रहने वाला सजातीय युवक दीवार फांद कर घर में घुस गया और साथ में लिए असलहे से डराते हुये उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया. वारदात के उपरान्त वापस लौटते हुये आरोपी ने घटना की शिकायत किसी से भी करने पर युवती को परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दी.

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की परिजनों के वापस लौटने पर पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी दी गई. तब मामले को पुलिस में दर्ज कराया गया. घटना में पुलिस ने आरोपी 26 वर्षीय युवक राकेश अहिरवार के खिलाफ बी एन एस की धाराओ 333,115(2), 352(3),64(1) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और पीड़ित युवती की डॉक्टरी करा कर मामले की विवेचना शुरू की है.


Subscribe to our Newsletter