
मेक्सिको की खाड़ी को अमेरिका की खाड़ी बनाने की तैयारी, ट्रंप का पनामा नहर पर भी दावा
Jan 08, 2025
वाशिंगटन,। डोनाल्ड ट्रंप, जो अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं और बहुत जल्द राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं, एक बार फिर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में छा गए हैं। कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कहने के बाद, अब ट्रंप का अगला निशाना मेक्सिको और पनामा नहर है। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, कि अमेरिका की खाड़ी एक सुंदर और उपयुक्त नाम है। मेक्सिको लंबे समय से अमेरिका के लिए समस्या बना हुआ है, और यह कदम हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है। ट्रंप ने मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में होने वाली अवैध घुसपैठ और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई का वादा किया।
पनामा नहर पर भी नजर
ट्रंप ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में पनामा नहर पर अमेरिका के नियंत्रण को फिर से स्थापित करने की संभावना जताई। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर द्वारा पनामा को नहर का नियंत्रण लौटाने के फैसले को अमेरिका के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा, यह एक ऐतिहासिक गलती थी, और अमेरिका को अब इसके नुकसान की भरपाई करनी होगी।
सभी विकल्प खुले
जब इस संबंध में मीडिया ने सवाल किया कि क्या ट्रंप इन दावों को पूरा करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करेंगे, तो उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, मैं अभी कोई आश्वासन नहीं दे सकता, लेकिन सभी विकल्प खुले हैं।
मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ का दबाव
ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर कड़ी टैरिफ लगाने की योजना भी दोहराई। उन्होंने कहा, कनाडा और मेक्सिको से आने वाले ड्रग्स और घुसपैठियों को रोकने के लिए ये कदम जरूरी हैं। ट्रंप ने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अमेरिका के खिलाफ कार्य करना बंद नहीं किया, तो उन्हें आर्थिक और सैन्य रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
ट्रंप की इन घोषणाओं ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि उनके बयान अमेरिका के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।