
इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में बड़ी साझेदारी की तैयारी
Jan 09, 2025
नई दिल्ली । कारें बनाने वाली कंपनी हुंडई इंडिया और टीवीएस मोटर मिलकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाने की योजना बना रहे हैं। हुंडई और टीवीएस की यह साझेदारी भारतीय बाजार में न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को नए और उन्नत विकल्प भी प्रदान करेगी।
भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में एक बड़ी साझेदारी की तैयारी हो रही है। इस नए वाहन का निर्माण टीवीएस द्वारा किया जाएगा, जबकि इसके डिजाइन और इंजीनियरिंग की जिम्मेदारी हुंडई पर होगी। दोनों कंपनियां इस साझेदारी के माध्यम से लास्ट-माइल मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती हैं। सूत्रों के अनुसार, यह सहयोग अनुबंध निर्माण समझौते के तहत किया जाएगा, जिसमें हुंडई अपना माइक्रो-मोबिलिटी व्हीकल आर्किटेक्चर भी टीवीएस के साथ साझा करेगी। हालांकि, दोनों कंपनियों ने आधिकारिक रूप से इस साझेदारी की पुष्टि नहीं की है। हुंडई अपने क्रेटा ईवी और अन्य कॉन्सेप्ट्स को आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश करने की योजना बना रही है। वहीं, टीवीएस भी 2025 तक अपना खुद का इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
इस साझेदारी के जरिए हुंडई को भारत में अपने ऐप-आधारित प्लेटफॉर्म शुकले को लॉन्च करने का अवसर मिलेगा। शुकले एक डिमांड-रिस्पॉन्सिव राइड-पूलिंग सेवा है, जो रीयल-टाइम डिमांड के आधार पर फ्लेक्सिबल रूटिंग प्रदान करती है। भारत में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है। 2024 में इस सेगमेंट की 20 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई, और 6,31,855 यूनिट्स बेची गईं। वर्तमान में महिंद्रा इस बाजार में अग्रणी है, जबकि बजाज और कई स्टार्टअप्स भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।