![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/4ac58c7063267cce0240048c41ffe949.jpg)
मेघनगर में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 5 स्कूली वाहन सहित एक टैक्सी जप्त
Aug 24, 2022
जिले के मेघनगर में मंगलवार को अनुविभागीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में 5 स्कूली के वाहनों को जप्त कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में एक टेक्सी को भी जप्त कर थाना प्रभारी मेघनगर की अभिरक्षा में दिया गया है।
आज मंगलवार को मेघनगर में निजि स्कूलों द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अनुविभागीय दंडाधिकारी मेघनगर, तरूण जैन द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिना परमिट वाहनों को जप्त कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। जांच अधिकारी द्वारा अर्नोल्ड स्कूल मेघनगर के स्कूल वाहन चेक किए गए। जिसमें 05 वाहन बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर जप्त कर 15000 की चलानी कार्यवाही की गई वही 01 तूफान टैक्सी पास न होने पर जप्त कर थाना मेघनगर में खड़ी करवाई गई। चेकिंग के दौरान आर.टी.ओ. झाबुआ, कृतिका मोहटा , मेघनगर थाना प्रभारी एवम अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।
इस संबंध में स्कूल संचालक एवम अभिभावकों को हिदायत दी गई कि वे बच्चो की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए वाहन के पूर्ण दस्तावेज एवं स्कूल वाहनों के सभी मापदंड पूरे पाए जाने पर ही अपने बच्चो को वाहनों द्वारा स्कूल में भेजे।