![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/c88eaf0232b7f89032386dac34e5d01b.jpg)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पीएम मोदी ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ देशवासियों को दी बधाई
Aug 19, 2022
भक्ति के परम आनंद का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी आज देश-दुनिया में पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भक्ति और उल्लास का यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए।’ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति एम. अब्दुल हमीद ने भी जन्माष्टमी के मौके पर हिंदू समुदाय को बधाई दी है। वहीं, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक भी कृष्ण मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे।
जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को देश के हिंदू समुदाय से खुद को अल्पसंख्यक नहीं मानने का आग्रह करते हुए कहा कि बांग्लादेश में सभी लोगों को उनके धर्म के बावजूद समान अधिकार प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें। आप इस देश के लोग हैं। यहां आपको समान अधिकार हैं। आपके पास भी वही अधिकार हैं जो मेरे पास हैं। हम भी आपको उसी तरह देखना चाहते हैं। कृपया खुद को कमजोर मत समझें। आप इस देश में जन्म लेते हैं, आप इस देश के नागरिक हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं एक बात बड़े अफसोस के साथ कहना चाहूंगी कि जब भी देश में कोई घटना होती है, तो उसका देश.विदेश में इस तरह प्रचार-प्रसार किया जाता है कि इस देश में हिंदुओं का कोई हक नहीं है। हसीना ने कहा कि जब भी कोई घटना होती है, तो सरकार उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करती है। लेकिन घटनाओं के बाद सरकार की कार्रवाई पर उचित ध्यान नहीं दिया जाता है। ढाका में पूजा मंडपों की संख्या पश्चिम बंगाल या कोलकाता की संख्या से अधिक है और पूरे बांग्लादेश में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है।’ शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश दुनिया में एक अलग जगह है जहां सभी धर्मों के लोग कोई न कोई धार्मिक त्योहार मनाते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल और प्रबल दावेदारों में से एक ऋषि सुनक भी जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर पहुंचे। भक्तिवेदांत मनोर मंदिर की यात्रा के दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति साथ थीं। उन्होंने मंदिर में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया। यह लोकप्रिय हिंदू त्योहार भगवान कृष्ण का जन्मदिन है।’