
भारतीय करेंसी अपने इतिहास के सबसे कमजोर स्तर पर
Dec 03, 2024
- रुपये में गिरावट से बाहर से आने वाली वस्तुएं हो जाती हैं महंगी
नई दिल्ली । भारतीय करेंसी अपने इतिहास के सबसे कमजोर स्तर पर दिखाई दे रही है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 84.71 के स्तर पर बंद हुआ, जो अब तक का सबसे कमजोर स्तर है। वैसे रुपये में यह गिरावट इसलिए भी ज्यादा दिख रही, क्योंकि अमेरिका के बनने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स मुद्रा के खिलाफ सख्य बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर ब्रिक्स मुद्रा आती है तो वे आयात करना बंद कर देंगे। अगर डॉलर को कमजोर किया जाएगा तो ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया जाएगा। इस बयान के बाद रुपया टूटकर ऐतिहासिक कमजोर स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आने से बाहर से आने वाली वस्तुएं महंगी हो जाती हैं। अगर पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ तो माल ढुलाई भी बढ़ जाएगी और इसका सीधा असर आम आदमी के इस्तेमाल वाली वस्तुओं पर होगा और देश में महंगाई बढ़ जाएगी। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी असर होगा।