
सोने की मांग बढ़ी, 2024 में बढ़कर 802.8 टन पहुंची, 2025 में घटेगी
Feb 06, 2025
नई दिल्ली । भारत में आयात शुल्क में कटौती और शादी-विवाह व त्योहारों से जुड़ी खरीदारी के कारण सोने की मांग में वृद्धि देखने को मिली है। विश्व स्वर्ण परिषद की रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों ने 2024 में कुल 802.8 टन सोना खरीदा, जो 2023 की तुलना में बढ़कर 31 फीसदी है। ऐसे में सोने की भावना में भी 6,410 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों में आरबीआई ने तीसरे स्थान पर रहकर सोने की खरीद में अब तक का रिकॉर्ड बनाया है। अनिश्चितताओं और तनाव के माहौल में, 2024 में चौथी तिमाही में 1,000 टन से अधिक सोना खरीदने वाले बैंकों में आरबीआई ने शानदार प्रदर्शन किया है।
चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में सोने की मांग में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इस दौरान स्वर्ण मांग ने 1,92,080 करोड़ रुपये का पार्चल पारित किया है। हालांकि, स्वर्ण आभूषण की मांग में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। सोने की कीमत में एक माह में 6,410 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी में सोने की कीमत 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंची है। इस वृद्धि के मुख्य कारणों में खरीदारी की अधिकता व मांग की वृद्धि का प्रमुख स्थान है।