ढाई साल के बच्चे भी पकड़ लेते हैं झूठ
Nov 30, 2024
बच्चों को कई बार हम झूठ बोलकर बहला देते हैं पर आप अगर ये समझते हैं कि बच्चे आपकी बातों में आ गए हैं, तो यह आपकी भूल है। एक शोध के अनुसार ढाई साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे दूसरों की झूठी बातों को समझ सकते हैं। वे लोगों के झूठ बोलने, धोखेबाजी और बहानेबाजी को आसानी से पहचान लेते हैं। इस शोध में 140 से ज्यादा बच्चों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र ढाई साल थी।
दरअसल, शोधकर्ता इस गलत धारणा और गलतफमी से पर्दा उठाना चाहते थे कि क्या वाकई ढाई साल के बच्चों को माता-पिता के झूठ का अंदाजा नहीं लगता. शोधकर्ताओं ने संदेह जताया कि बच्चों को इसे समझने के लिए ज्यादा विकसित होना चाहिए हालांकि शोध के दौरान बच्चे शोधकर्ताओं की उम्मीदों से कहीं ज्यादा आगे निकले। निष्कर्षों से पता चलता है कि करीब ढाई साल की उम्र के बच्चों से माता-पिता जब झूठ बोलते हैं, तो पहचान जाते हैं। युवा बच्चों के माता और छोटे बच्चों के शिक्षकों को इस बारे में जागरूक रखना चाहिए कि बच्चों के शुरुआती संज्ञानात्मक क्षमताएं पहले के विचारों से ज्यादा उन्नत हो सकती है।