सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित होगी, सामाजिक न्याय विभाग ने संस्थाओं को दिए निर्देश

Nov 29, 2023

इंदौर  विश्व विकलांग दिवस 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इस अवसर पर अलग - अलग संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर अन्य प्रोग्राम कराए जाएंगे। सामाजिक न्याय विभाग ने सभी संस्थाओं को निर्देश जारी कर कहा है कि वे अपनी - अपनी संस्थाओं में आयोजन कराए जाने की तैयारियां करें। वहीं दिव्यांगजनों को पुरस्कृत भी किया जाएं। संस्थाओं को अपने यहां पर खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें दिव्यांगजनों की दिव्यांगता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की खेलकूद गतिविधियां कराई जाएंगीं।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दिव्यांगजन को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से प्रदाय किया जाएगा। जिसके तहत एकल नृत्य, सामूहिक गान, संगीत, नाट्य, फेन्सी ड्रेस आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही सामर्थ्य प्रदर्शन के तहत दिव्यांगजनों द्वारा हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई जा सकती है। जिसमें पेंटिंग, ड्रेस मेकिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बांस की कलाकृति, कढ़ाई, चित्रकला, फोटोग्राफी एवं अन्य का प्रदर्शन किया जा सकता है। इतना ही नहीं यूडीआईडी कार्ड की महत्ता की जानकारी भी देंगे।


Subscribe to our Newsletter