सोने में तेजी, चांदी में नरमी

Feb 05, 2025

नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार सोने की कीमतें बढ़ी हैं जबकि चांदी की घटी हैं। सोने की वायदा कीमतें आज 84,154 रुपये के सबसे उच्च स्तर पर पहुंची हैं जबकि चांदी के वायदा कारोबार की आज शुरुआत कमजोर रही। सोने के वायदा भाव 84,000 रुपये जबकि चांदी की कीमतें 95,500 रुपये के करीब पहुंच गयी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की वायदा कीमतों में तेजी और चांदी की वायदा कीमतों में कमी आई हैं। 

आज सुबह सोने के वायदा भाव की शुरुआत सकारात्मक रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल अनुबंध आज 263 रुपये बढ़कर 84,060 रुपये के भाव पर खुला। एक समय ये अनुबंध 288 रुपये बढ़कर 84,085 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,154 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 84,018 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने का वायदा भाव आज 84,154 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा।

दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 95,538 रुपये पर खुला। एक समय यह अनुबंध 194 रुपये की गिरावट के साथ 95,515 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एक समय ये 95,629 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 95,420 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर पर पहुंचे। पिछले साल चांदी के वायदा भाव 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में तेजी जबकि चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है। कॉमेक्स पर सोना 2,873.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका  पिछला बंद भाव प्राइस 2,875.80 डॉलर प्रति औंस था जबकि कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.87 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 33.02 डॉलर था। 


Subscribe to our Newsletter