
बैंकों में नकदी संकट! रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सीडी निर्भरता
Feb 25, 2025
नई दिल्ली । भारत में नकदी की कमी की समस्या निरंतर बढ़ रही है, जिसके चलते बैंकों ने जमा प्रमाण पत्रिका (सीडी) के माध्यम से धन जुटाने की प्रक्रिया को गति देने के फैसले किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समाप्त पखवाड़े तक सीडी पर बकाया राशि अब उच्च स्तर पर पहुंच गई है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक में एक और कटौती की संभावना है, जिसके कारण उधारी की लागत में गिरावट की संभावना है।
इससे बैंकों के बकाया राशि में वृद्धि की पुष्टि हुई है, जो महज एक सप्ताह में ऊपर चढ़ने के बाद भी जारी है। सीडी की हिस्सेदारी बैंकों के कुल जमा का महज 2.3 प्रतिशत है, जो पिछले कुछ सालों में आंकड़े की 8 प्रतिशत से कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक कई अन्य कदम भी उठा सकता है, जिसमें नकदी निकासी की भी गणना हो सकती है। नकदी की कमी के समय में बैंकों ने सीडी के माध्यम से धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रखी है, जो इस समस्या का सामना कर रहे उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए एक मिसाल साबित हो सकती है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई नीतियों और कदमों का अध्ययन करने से समझा जा सकता है कि नकदी की कमी को कैसे सुलझाया जा सकता है।