दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है अमेरिका का ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल

न्यूयॉर्क । क्या आपको मालूम है कि दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कहां है। यह अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर में स्थित ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है। यह स्टेशन न केवल अपनी विशालता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि अपनी वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी बेहद महत्वपूर्ण है। 

ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल का निर्माण 10 साल की मेहनत और अथक प्रयास के बाद 1913 में पूरा हुआ था, और तब से लेकर अब तक यह लाखों यात्रियों का स्वागत कर रहा है। ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में कुल 44 प्लेटफॉर्म और 67 ट्रैक हैं। यह स्टेशन दो मंजिलों पर फैला हुआ है, जिसमें 41 ट्रैक ऊपरी मंजिल पर और 26 ट्रैक निचली मंजिल पर स्थित हैं। इस विशाल स्टेशन में हर दिन औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं, और करीब 1,25,000 यात्री इसकी सेवाओं का लाभ उठाते हैं। इसकी ख्याति केवल इस कारण नहीं है, बल्कि इसके वास्तुकला में भी अनोखी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व छिपा हुआ है। इसका डिजाइन कुछ इस प्रकार किया गया है कि यह देखने में एक महल जैसा लगता है। इस स्टेशन का क्षेत्रफल 48 एकड़ से भी अधिक है, और लोग यहां केवल ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि इसकी सुंदरता और वास्तुकला का आनंद लेने के लिए भी आते हैं। इसके अलावा, ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल का एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। यह प्लेटफॉर्म स्टेशन के ठीक बगल में स्थित वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के नीचे है और इसका उपयोग कभी सामान्य सेवाओं के लिए नहीं किया गया। 

कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन रूजवेल्ट करते थे, जब उन्हें होटल से स्टेशन जाने की जरूरत होती थी। यह प्लेटफॉर्म एक रहस्य की तरह है और इसके अस्तित्व की जानकारी केवल कुछ चुनिंदा लोगों को थी। इसकी भव्यता और समृद्ध इतिहास ने इसे दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में एक प्रमुख स्थान दिलवाया है। यह स्टेशन न केवल यात्रीगण को सुविधाएं प्रदान करता है, बल्कि न्यूयॉर्क शहर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल न केवल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक स्थल भी है, जो अपनी सुंदरता, वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है। 


Subscribe to our Newsletter