
भारत-पाक मैच पर 25-30 फीसदी अधिक खर्च करेंगे विज्ञापनदाता
Feb 22, 2025
- डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर विज्ञापन दरें 2.5 से 4 गुना अधिक होने की संभावना
नई दिल्ली । रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के धुंरधरों की भिड़ंत पाकिस्तान की टीम से होगी। इस मुकाबले के लिए विज्ञापन दरें में तेजी से वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। मुकाबले के चरणों में विज्ञापनदाताओं के बीच कार्यक्रम एवं स्पंदन देखने को मिलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला रोचक और मजेदार होने की उम्मीद है। विज्ञापनदाताएं एक सप्ताही में संभावित दरें कर रही हैं, जिनकी वृद्धि सुझावनुसार 25 से 30 फीसदी तक हो सकती है। भारत-पाकिस्तान मैच के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्मों पर विज्ञापन दरें 2.5 से 4 गुना अधिक होने की संभावना है।
विज्ञापन और ब्रांडिंग क्षेत्र में इसे एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है। इस मुकाबले के लिए ब्रांडों को नए सामर्थ्य दिखाने का मौका मिलेगा। विज्ञापनदाताओं को ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुकाबले टीवी विज्ञापन पर निवेश से अधिक वापसी की उम्मीद है। इस समय जब अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता से उद्योग कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है, विज्ञापन उद्योग के लिए यह मान्यता प्राप्त कर सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच में विज्ञापन और ब्रांडिंग क्षेत्र में भी नई दिशाएं स्थापित कर सकता है। एक खेल, मनोरंजन, मीडिया एवं जीवनशैली परामर्श फर्म ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए विज्ञापन दरें अमेरिका में नैशनल फुटबॉल लीग के वार्षिक लीग चैंपियनशिप खेल सुपर बाउल के बराबर ही हैं। उन्होंने कहा कि सुपर बाउल के विज्ञापन की दरें हर साल बढ़ती रहती हैं क्योंकि अमेरिका में ऐसे कुछ ही अन्य खेल आयोजन होते हैं जो ब्रांडों को एक साथ दर्शकों के व्यापक वर्ग तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं।
भारत-पाकिस्तान का खेल भी उसी तरह काम करता है। इस दौरान विज्ञान की दरें औसतन 25 से 30 फीसदी बढ़ जाती हैं। तमाम ब्रांड इस तरह के बड़े खेल आयोजन के लिए खास बजट निर्धारित करते हैं। उन्होंने कहा कि करीब 17 महीनों के बाद पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। वर्चुअल माध्यम से इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शकों का उमड़ना तय है। इसलिए मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी या 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप अथवा 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर विज्ञापन दरें 2.5 से 4 गुना अधिक हैं।