![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/9c9eddd1fd812c68ee88e1e15cb72332.jpg)
151 तथा 13 जुआ एक्ट के तहत धराएं 16 जुआरी, 1 लाख 27 हजार जब्त
Sep 08, 2023
इन्दौर पुलिस ने मुखबिर सूचना के बाद बड़ी कार्यवाही करते पीथमपुर थाना सेक्टर एक के अंतर्गत एक बंद पड़ी फैक्ट्री में 16 जुआरियों को पकड़ा, पुलिस ने उनके पास से लगभग एक लाख 27 हज़ार रुपए नगदी जप्त किए है। पुलिस को क्षेत्र में जुएं सट्टे की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पीथमपुर ग्राम धन्नड स्थित एक बन्द पड़ी कंपनी में दबिश देकर जुआ खेल रहे 16 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस जुआरियों के पास से एक लाख 27 हजार रुपए नगदी बरामद किए हैं,,
बताया जा रहा है की पीथमपुर के ग्राम धन्नड स्थित वीरान एवं बंद पड़ी हुई फैक्ट्री में रात्रि में जूआ चलने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी पीथमपुर नगर पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 1 संतोष दूधी के नेतृत्व में 10 अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने प्राइवेट वाहनों, मैजिक गाड़ियों में बैठकर मुखबिर की सहायता से वीरान एवं बंद पड़े कंपनी परिसर पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश के दौरान मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर पांच से छह लोग भागने में सफल हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 151 तथा 13 जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया है।