
अब ट्रंप को आईफोन की प्रोडक्शन यूनिट्स भारत में लगाने से दिक्कत
May 16, 2025
सीईओ टिम कुक से कहा, अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाए
दोहा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि वे आईफोन की प्रोडक्शन यूनिट्स भारत में न तैयार करे। उन्होंने कहा कि मुझे कुक के इस प्लान से दिक्कत है और मैंने उन्हें साफ कहा हैं कि भारत में ही इतने ज्यादा प्लांट लगाने की क्या जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार कतर में अपने आधिकारिक दौरे पर गए ट्रंप ने वहां के एप्पल के सीईओ से बातचीत में यह बात कही। ट्रंप ने कहा कि टिम कुक पूरे भारत में प्रोडक्शन यूनिट्स लगा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि इस तरह से भारत में विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब मेरे कहने के बाद एप्पल की ओर से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा।
अपने ऐतराज की वजह भी ट्रंप ने साफ की है। उनका कहना है कि भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला मुल्क है, लेकिन वहां हमारे लिए अपने उत्पादों को बेचना सबसे कठिन है। भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ घटाने की बात कही है और वह ट्रेड डील करना चाहता है। इसके साथ ही अपने उत्पादों पर भी एग्रीमेंट चाहता है। ट्रंप का यह बयान तब समय में आया है, जब चीन से बाहर भारत में एप्पल की ओर से प्रोडक्शन यूनिट्स लगाई जा रही हैं। दरअसल एप्पल की यह रणनीति है कि सप्लाई चेन में सिर्फ चीन पर ही निर्भरता न रहे, इसलिए भारत में भी फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं।
ट्रंप को कुक के इसी प्लान पर आपत्ति है। दरअसल अब तक आईफोन का ज्यादातर प्रोडक्शन चीन में ही होता रहा है और अमेरिका में कोई उत्पादन नहीं होता था। अब ट्रंप चाहते हैं कि आईफोन की फैक्ट्रियां भारत में लगाने की बजाय अमेरिका में लगाए। दरअसल कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगे थे, तब बड़े पैमाने पर सप्लाई चेन प्रभावित हुई थी। ऐसी स्थिति में एप्पल ने सप्लाई चेन को अलग-अलग देशों में विस्तृत करने की योजना तैयार की थी। इसके तहत कई जगहों पर एप्पल के आईफोन के प्रोडक्शन की तैयारियां हो रही हैं। भारत में ज्यादातर आईफोन दक्षिण भारत में फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप की ओर से बनाए जा रहे हैं।