
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करने संभावनाएं फिर अटकीं?
May 16, 2025
इस्तांबुल । रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में एक बार फिर सीधी शांति वार्ता शुरू हो गई है। गुरुवार को पहली मीटिंग हुई। तुर्की के विदेश मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान और रूसी प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत खत्म हुई, और अब शुक्रवार को यूक्रेन और तुर्की के बीच वार्ता होगी। रूस-यूक्रेन और तुर्की के बीच त्रिपक्षीय वार्ता भी एजेंडे में है। हालांकि इस वार्ता से अमेरिका को बेहद कम उम्मीद दिखाई देती है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने नहीं मिलते, तब तक कोई बड़ा बदलाव संभव नहीं है। इस बीच नाटो और रूस के फाइटर जेट में तनाव देखा गया है।
रूबियो ने तुर्की में नाटो विदेश मंत्रियों की मीटिंग के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ट्रंप और पुतिन की सीधी बातचीत के बिना कोई सफलता मिलेगी।’ इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि वह एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए भेजेंगे, लेकिन साथ ही रूस पर बातचीत को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण वार्ता में भी रूस ने निम्न स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा। जेलेंस्की ने इसे एर्दोगन और ट्रंप के प्रति अपमान बताया।
इससे पहले जेलेंस्की ने पुतिन को सीधी बातचीत की चुनौती दी थी, लेकिन क्रेमलिन ने साफ किया कि पुतिन इस्तांबुल नहीं जा रहे। रिपोर्ट के मुताबिक एयर फोर्स वन में जब ट्रंप से पूछा गया कि जेलेंस्की रूसी प्रतिनिधिमंडल के स्तर से निराश हैं, तो उन्होंने कहा, ‘देखिए, जब तक पुतिन और मैं नहीं मिलते तब तक कुछ नहीं होने वाला है। चाहे आपको यह पसंद आए या नहीं।’ ट्रंप ने पहले कहा कि अगर उचित हुआ तो वह शुक्रवार को तुर्की में भाग लेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि संभवतः वह अमेरिका लौट जाएंगे।