सनातनी सामूहिक विवाह आज, सात वचनों के अलावा वर वधू देंगे भारत माता की रक्षा और सेना के सम्मान का वचन

May 16, 2025

इन्दौर  स्थानीय चिमनबाग मैदान पर इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला द्वारा आज 17 मई को 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह  सनातनी परंपरा से करवाया जायेगा जिसमें वर वधू एक-दूसरे को दिए जाने वाले सात वचन के अतिरिक्त भारत माता की रक्षा और सेना के सम्मान का वचन भी देंगे। सनातन हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति के दीपेंद्रसिंह सोलंकी और आयुष कचोलिया ने बताया कि  आज 17 मई को सुबह 9 बजे से चिमनबाग मैदान पर क्षेत्र क्रमांक 3 के सनातनी विधायक गोलू शुक्ला द्वारा सनातन हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 के निवासी ऐसे माता-पिता, जो अपनी कन्या का विवाह करवाने में असमर्थ हैं या आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन कन्याओं का विवाह करवाया जाएगा। यह सामूहिक विवाह सनातन पद्धति से विद्वानों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा। विधायक इसमें कन्यादान करेंगे और दूल्हा-दुल्हन को उपहार भी भेंट करेंगे। वहीं दूल्हा-दुल्हन द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले सात वचन के अलावा उनके द्वारा भारत माता की रक्षा करने और सेना का सम्मान करने का वचन भी दिया जाएगा। इस विवाह समारोह में विधानसभा क्षेत्र के रहवासी ही बराती और घराती की भूमिका निभाएंगे।


Subscribe to our Newsletter