वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा सागर रेलवे स्टेशन पर द्वारसभा का आयोजन, रेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
Okt 25, 2024
दिनांक 23 अक्टूबर को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ (WCRMS) शाखा सागर द्वारा सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. एक पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एक द्वारसभा का आयोजन किया गया। इस सभा का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेलवे प्रशासन तक पहुंचाना था।
इस अवसर पर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनुज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि WCRMS द्वारा पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल, और कोटा मंडलों में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इस तरह की द्वारसभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रेल प्रशासन से कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
सभा में शाखा सागर के सचिव डॉ. मो. शमशाद ने रेल कर्मचारी हित में प्रमुख मांगें उठाईं, जिनमें एलडीसीई ओपन टू ऑल की नीति लागू करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और रक्षक यंत्र को तत्काल क्रियान्वित करने की बात शामिल थी।
शाखा अध्यक्ष श्री बनवारी लाल मीना ने प्रत्येक खंड पर दो की मैन की व्यवस्था कराने, सीनियर ट्रेकमैन का ग्रेड पे 4200 करने, समयोपरि भत्ता लागू करने, और कन्वेंश भत्ता देने की मांग की।
कोषाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र दीवान ने भी अपनी ओर से मांगें रखते हुए संक्रमण भत्ता 10,000 रुपये करने, हार्ड शिप भत्ता बेसिक का 30% करने, इंटेक कोटा की भर्ती की उम्र और ग्रेड पे की बाध्यता समाप्त करने, रेस्ट और टूल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने और ड्यूटी आवर्स को लंच सहित 08 घंटे करने की अपील की। उन्होंने रेल आवासों में सुधार और सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की।
इन सभी मांगों को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सागर द्वारा स्टेशन अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों अशोक परिहार, संजीव तिवारी, एम. के. जैन, रामकेश मीना, बी. सी. निरंजन, मनीष गर्ग, रामेश्वर कुशवाहा, रमन साहू, शैलेश, अतुल, प्रदीप कुमार, संजय गुप्ता, धर्मेन्द्र कुशवाहा, अशोक पटेल सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस द्वारसभा का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को उठाना और उनके हक की मांगों को पूरा कराने के लिए रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाना था।