बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं लगने का आरोप लगा भूख हड़ताल करने का लिया निर्णय
Nov 22, 2024
कोरबा कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत गेवरा कोयला खदान में एक निजी कंपनी पर ठेका कर्मियों का बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं लगाए जाने का आरोप लगाया गया हैं। इस पर ठेका कर्मियों ने संबंधित गेवरा एरिया दफ्तर के मुख्य गेट पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। इस आशय का संबंधित एरिया जीएम को ज्ञापन भी दिया है। एसईसीएल के नियमित कोयला कर्मियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक मशीन से ली जाती है। इसके बाद से कोयला खदानों में नियोजित आउटसोिर्संग के ठेका कंपनियों के कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से लगाने उठी है। अब गेवरा खदान के निजी कंपनी में काम करने वाले चालक व मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है।
इनके प्रतिनिधि उमा गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया की गेवरा खदान में रूंगटा वीएफपीएल कंपनी ने ठेके पर काम ले रखा है। उक्त निजी कंपनी के ठेका कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन से अटेंडेंस नहीं लिया जाता है। इससे ठेका श्रमिकों को तय दर पर मजदूरी नहीं मिलती है। मांग पूरी नहीं होने पर 25 दिसंबर से एसईसीएल गेवरा एरिया के मुख्य गेट पर भूख हड़ताल करने के लिये मजबूर होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निजी ठेका कंपनी की होंगी।