सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूचबिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया
Nov 22, 2024
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कूचबिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है। आर्यवीर ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए मेघायल के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय नाबाद 200 रन बनाये। इस मैच में मेघालय की टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमट गयी। वहीं दिल्ली के दो विकेट पर 468 रन हो गये हैं। इस प्रकार दिल्ली की टीम के पास पहली पारी के आधार पर 208 रन की बढ़त हो गई है। आर्यवीर भी पिता की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। आर्यवीर ने अपनी इस पारी में 34 चौके और 2 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.34 का रहा है।
सहवाग के बेटे ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू करते ही अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान है। उन्होंने अंडर 19 प्रतिस्पर्धा में 49 रन की शानदार पारी खेली थी। इस प्रकार दिल्ली को मणिपुर के खिलाफ मैच में 6 विकेट से जीत मिली थी। आर्यवीर ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज अर्णव बग्गा के साथ मिलकर 180 रनों की साझेदारी की। बग्गा ने 114 रन की पारी खेली थी। मेघालय की टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमट गयी। वहीं दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज उधव मोहन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दिल्ली की टीम मेघालय के खिलाफ मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। उसने 468 रन बना लिए हैं और अभी उसके 2 विकेट ही गिरे हैं। वहीं धान्य नाकरा 98 रन पर नाबाद हैं।