स्कूल और कालेजों पर भी कसेगा षिकंजा

Okt 14, 2024

भोपाल।  12 नंबर मल्टी में युवा हत्याकांड के बाद पैमाने पर अवैध नशे पर कार्रवाई शुरू की गई थी। शहर में अवैध नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए चार विभागों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया था। पुलिस, नारकोटिक्स, आबकारी और सामाजिक न्याय विभाग सहित महिला एवं बाल विकास की टीमों का गठन किया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार की जानकारी के लिए इन टीमों को सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं से जोड़ा गया। समय बीता और सब ठंडे बस्ते में चला गया।

अब नये सिरे से बनेगा तालमेल

राजधानी में नषे के खिलाफ कार्यवाही के लिये अब एजेंसियों के बीच तालमेल नये सिरे से बनेगा। इसक कमी के कारण है कि राजधानी जैसे संवेदनशील स्थान पर आउटर एरिया में एमडी ड्रग्स की पूरी फैक्ट्री ही खुल गई और युवाओं के हाथ में आसानी से खतरनाक जहर पहुंच गया। एजेंसियां अब ये पता लगा रही हैं कि शहर में आरोपियों के कितने एजेंट सक्रिय थे जो स्कूल और कॉलेज को अपना निशाना बना रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर ज्वाइंट ऑपरेशन टीम का गठन करने पर विचार कर रही हैं।


Subscribe to our Newsletter