
देश का चालू खाता घाटा बढ़कर हुआ 11.5 बिलियन डॉलर
Mar 29, 2025
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि व्यापार घाटे में इजाफा होने से अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में भारत का चालू खाता घाटे में बढोतरी हो गई है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में चालू खाता घाटा 11.5 बिलियन डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 1.1 फीसदी रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 10.4 बिलियन डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 1.1 फीसदी था।
आरबीआई ने कहा कि इस वर्ष जुलाई-सितंबर में घाटा संशोधित 16.7 बिलियन डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद का 1.8 फीसदी था। हाल ही में जारी महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र का शुद्ध कर राजस्व 20 लाख करोड़ रहा। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में केंद्र का कुल खर्च 38.93 लाख करोड़ था। केंद्र का राजकोषीय घाटा 2024-25 के लिए जीडीपी का 4.8 फीसदी और 2025-26 के लिए 4.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।