सरकार की 15 साल में सबसे ज्यादा कमाई, शराब से

Apr 01, 2025

- 16400 करोड रुपए की कमाई होगी सरकार को

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने 2025-26 के लिए शराब दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। सोमवार की देर रात तक चली नीलामी प्रक्रिया में मध्य प्रदेश की सात दुकानों को छोड़कर शेष दुकानों की नीलामी हो गई है।

ई टेंडर के माध्यम से हुई इस नीलामी में सरकार को पिछले 15 वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है। 2015-16 में शराब की ट्रेंडिंग प्रक्रिया में हुए बदलाव के बाद 35 फ़ीसदी की वृद्धि हुई थी। इस बार की नीलामी में सरकार के राजस्व में 19.6 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।

आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के अनुसार 17 धार्मिक नगरों की शराब दुकाने बंद की गई हैं जिससे 450 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। यदि इन दुकानों की भी नीलामी होती, तो सरकार को लगभग 23 फ़ीसदी की आमदनी होती। 2 अप्रैल को जिन 7 दुकानों की नीलामी होनी है। उससे 70 करोड रुपए की आय होने की आशा है।


Subscribe to our Newsletter