
डिप्थीरिया जानें, कैसे करें बचाव
Mar 31, 2025
डिप्थीरिया एक प्रकार के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है। इसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे आते हैं हालांकि बीमारी बड़ों में भी हो सकती है। बैक्टीरिया सबसे पहले गले में संक्रमण करता है। इससे सांस नली तक संक्रमण फैल जाता है। डिप्थीरिया संक्रामक रोग और यह बड़ी आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे तक फैलता है।
बीमारी के लक्षण
सांस लेने में कठिनाई
गर्दन में सूजन
ठंड लगना
बुखार
गले में खराश, खांसी
संक्रमण मरीज के मुंह, नाक और गले में रहता है और फैलता है
टीकाकरण है जरूरी
टीकाकरण से बच्चे को डिप्थीरिया बीमारी से बचाया जा सकता है। नियमित टीकाकरण में डीपीटी (डिप्थीरिया, परटूसस काली खांसी और टिटनेस) का टीका लगाया जाता है। 1 साल के बच्चे को डीपीटी के 3 टीके लगते हैं। इसके बाद डेढ़ साल पर चौथा टीका और 4 साल की उम्र पर पांचवां टीका लगता है। टीकाकरण के बाद डिप्थीरिया होने की संभावना नहीं रहती है।