पुलिस अधीक्षक पीटीएस दिनेश कौशल राष्ट्रपति पदक से हुए हुए सम्मानित

Ags 17, 2024

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति पदक से लोगों की सुरक्षा और देश के लिए अपनी सेवाएं देने वाले  पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस कर्मियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया ।इसमें तीन अधिकारियों को वीरता पदक, 4 को विशिष्ट सेवा और 19 अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक दिया गया। स्वतंत्रता दिवस अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे गये । जिन  पुलिस कर्मियों को  केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अवार्ड दिए गये उसमें प्रमुख रूप से

दिनेश कौशल जो सागर ,रीवा , ग्वालियर ,दतिया,सिवनी , छिन्दवाड़ा में नगर पुलिस अधीक्षक रहे है और ग्वालियर , जबलपुर एवं भोपाल  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -2 एवं जोन -4 में तथा कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर वह प्रथम एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस जोन 4  के पद पर पदस्थ रहते हुए अपने लम्बे कार्यकाल में रह कर कई सफलताएँ /ख्याति अर्जित कर चुके है और उनके कार्यकाल में बढ़े बढ़े सीरियल किलर आदि कई मामलों का खुलासा किया और ख़ूँख़ार अपराधियों को गिरिफ़्तार कर सफलतायें अर्जित की ।दिनेश कौशल को महामहिम राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया गया।दिनेश कौशल को इसके पूर्व में डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ एनकाउण्टर में महामहिम राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस मेडल भी मिल चुका है केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह विभाग द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल ,इसके साथ साथ ख़ूँख़ार आतंकवादियों को पकड़ने पर मुख्यमंत्री पिस्टल रिवार्ड , अति विशिष्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश का रुस्तम  पिस्टल अवार्ड , इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ़्तार करने पर राइफ़ल शस्त्र अवार्ड  आदि कई अन्य रिवॉर्ड भी पहले मिल चुके है ।

वह पहले ऐसे पुलिस अधिकारी है जिन्हें इतने अधिक रिवॉर्ड मिले है और वह मध्यप्रदेश में बडे बड़े ज़िले में पदस्थ रह कर लगातार अच्छा कार्य कर रहे जिनकी लगातार वरिष्ठ अधिकारी व आम जनता तारीफ़ करती रहती है  राष्ट्रपति मेडल मिलने पर सभी ने उनके काम की तारीफ़ की है और उनको बधाइयाँ दी है। वर्तमान में  दिनेश कौशल सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस एवं JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है

Subscribe to our Newsletter