यह सजदा मेरा सजदा, ना जाने सजदे में कौन सा काम हो जाए की प्रस्तुति े से बांधा समां

Nov 25, 2024

भोजपाल महोत्सव मेले में सूफी नाइट में हयात बंधुओं ने दी प्रस्तुति

रविवार को मेला देखने 50 हजार से ज्यादा शहरवासी पहुंचे

भोपाल. यह सजदा मेरा सजदा, ना जाने सजदे में कौन सा काम हो जाए जैसी कव्वाली की प्रस्तुति के साथ देश के प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और अथहर हयात ने राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को सूफी नाइट की शुरुआत की। इसके बाद श्री गणेश देवा, सांसों की माला, तेरी रहमतों का दरिया, दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में, ऐसी लागी लगन हो गई मैं दीवानी, हम मोहम्मद वाले हैं, मेरे मालिक बता तूं, बेवफा से बफा करे कोई, आज हमने उसे पुकारा है जैसी एक से बढ़कर एक कव्वाली की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलित कर की गई। मेला मंच पर अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, मंच संचालक महेंद्र नामदेव और अखिलेश नागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने हयात बंधुओं को गुलदस्ता भेंटकर उनका सम्मान किया।  

50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को सूफी नाइट का लुत्फ उठाने 50 हजार से ज्यादा शहरवासी पहुंचे। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह मेला उत्सव के इस नौंवे वर्ष भी शहरवासियों का आशीर्वाद और प्रतिसाद मिल रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि समिति के सुनील साह, ज़ाहिद खान, दीपक बैरागी, देवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, चंदन वर्मा, विनय सिंह, केश कुमार शाह, आफताब सिद्दिकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव, वाहिद खान, सुभाष दरवई सहित अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से मेला सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। 

सांस्कृतिक आयोजनों से गुलजार हो रहा मंच

संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि 29 दिसम्बर तक 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लगातार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में देश के प्रसिद्ध कव्वाल हमसर हयात और अथर हयात ने सूफी नाइट में अपनी प्रस्तुति दी। आगामी दिनों में भी बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 

नए अंदाज मे दिख रहा मेला

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रकार के सामानों से सजी 400 से ज्यादा दुकानें एक ही परिसर में लोगों की हर जरूरतों को पूरा कर रही हैं। मेले में युवाओं के लिए सेल्फी जोन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही द गे्रट जैमिनी सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं।

Subscribe to our Newsletter