प्रथम छमाही टिकट चेकिंग अभियान से 20.24 करोड़ का राजस्व
Okt 09, 2024
सितम्बर में टिकट चेकिंग के दौरान 31 हजार से अधिक मामलें पकड़े गए
भोपाल मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम छमाही अप्रैल एवं सितम्बर में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट,अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 339148 मामलों से 20.24 करोड़ रुपये अर्जित किये। जिसमे बिना टिकट के 167480 मामले, अनुचित टिकट के 170714 मामलें एवं 954 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल है। जबकि केवल सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट के 16539 मामलें, अनुचित टिकट के 14685 मामलें एवं 227 बिना बुक गये सामान के मामलें पकड़े गए जिससे भोपाल मंडल को केवल सितम्बर में 31451 मामलों से कुल 1.54 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे भोपाल रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।