विदिशा स्टेशन पर रेल चौपाल: यात्रियों से मिला बहुमूल्य फीडबैक

Okt 23, 2024

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल में स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 'रेल चौपाल' का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत, 22 अक्टूबर को विदिशा रेलवे स्टेशन पर रेल चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें रेलवे पर्यवेक्षकों ने यात्रियों से सीधा संवाद स्थापित किया और स्वच्छता के मुद्दों पर उनका फीडबैक और महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए।

यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही, कई यात्रियों ने स्वच्छता और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए। रेलवे पर्यवेक्षकों ने इन सुझावों को सकारात्मक रूप से लिया और यात्रियों को आश्वस्त किया कि उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाओं में सुधार किया जाएगा।

इस अवसर पर विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित रेल चौपाल में स्टेशन प्रबंधक श्री जीतराम, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक श्री राजेश रैकवार, मण्डल वाणिज्य निरीक्षक श्री वेणु माधव राव, वरि. खण्ड अभियन्ता श्री रवि चौकसे, उप मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक कु. त्रुनाली धपोड़कर, उप मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक कु. कुमकुम वर्मा, एवं स्टेशन पर कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित थे। रेल चौपाल का संचालन उप मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक श्री राजकुमार मीना और सहायक मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक श्री दीपक पुरवाल द्वारा किया गया।

चौपाल के दौरान, दो यात्रियों ने स्वच्छता के संबंध में अपने विचार साझा किए। कुछ यात्रियों ने यह भी उल्लेख किया कि स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने के बावजूद सफाई व्यवस्था संतोषजनक है। यात्रियों के साथ इस सार्थक संवाद ने न केवल रेलवे के सफाई प्रयासों को बल दिया, बल्कि स्वच्छता अभियान को यात्रियों के सहयोग से और अधिक प्रभावी बनाने में मदद की है।


Subscribe to our Newsletter