अफसरों के लिये जी का जंजाल बने सड़को ंके गड्ढे

Okt 14, 2024

भोपाल. प्रदेश में बारिश हर साल सड़कों के विकास की पोल खोल देती है। इस बार भी यही हुआ। पैचवर्क भी बारिश ने उखाड़ दिया। ऐसे में सरकार ने 182 ठेकेदारों को नोटिस सहित अन्य कार्रवाई की है। हकीकत तो यह है कि पहली बार पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों के यिले सड़कों के गड्ढे जी का जंजाल बन गये। पहले यह कहा गया था कि प्रदेष की कुल तीन परसेंट सड़कें ही खराब हैं। बाद में जब औचक निरीक्षण हुआ तो उसमें ढेर सारे गड्ढे पाये गये।

 नौ ठेकेदार ब्लेक लिस्टेड बच गये अफसर

 फिलहाल करीब नौ को ब्लैकलिस्टेड किया है। अब तक का रिकार्ड तो ऐसा ही है कि हर साल ठेकेदार सड़कों के उखड़ने के बावजूद कार्रवाई से बचते रहे हैं। इस बार कितनों पर कार्रवाई अंजाम तक पहुंचेगी ये सवाल कायम है। वजह ये कि चंद छोटे अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई के बाद अक्सर बड़े ठेकेदार बच जाते हैं। लेकिन इस खेल में बड़े अफसर बच गये।

परफॉर्मेंस की गारंटी का सच

 प्रदेश में बारिश से 793 किमी सड़कें परफॉर्मेंस गारंटी स्कीम वाली खराब पाई गईं। इनमें से 774 किमी सड़क तय टाइमलाइन में ही सही करना बताया गया। भौतिक निरीक्षण में कई जगह रिपोर्ट्स गलत पाई गई। इसके बाद संबंधितों को नोटिस जारी किए गए। अब देखना यह है कि नोटिसों की लीपापोती के बाद कौन कौन नपता है।


Subscribe to our Newsletter