होशंबागाद रोड का एक तिहाई ट्रैफिक डीआरएम तिराहे पर शिफ्ट

Okt 18, 2024

- आठ महीने बाद खुला रास्ता, साकेतनगर-शक्तिनगर के लोगों को भी बड़ी राहत

भोपाल। राजधानी  के डीआरएम तिराहे का रास्ता खुलने से होशंगाबाद रोड का करीब एक तिहाई ट्रैफिक यहां शिफ्ट हो गया है। आज सुबह से ही इस रास्ते की बेरिकेडिंग पूरी तरह से हटा दी गई। यह रास्ता करीब 8 महीने बाद खुला है। इससे करीब 5 लाख आबादी को राहत मिली है। अब साकेत नगर और शक्तिनगर के अंदरुनी रास्ते से भी गाड़ियां नहीं गुजरेगी। वहीं, एम्स जाने के लिए राह आसान हो गई है।

  राहत की सांस

  पूरी तरह से रास्ता खुलने से दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। रास्ता बंद होने से कारोबार खासा प्रभावित हो रहा था। कइयों ने तो दुकानें बंद कर दी थी, क्योंकि यहां इक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंच रहे थे। ऑटो चालक मो. महफूज अली ने बताया, रास्ता खुलने से बड़ी राहत मिली है। अब ज्यादा फेरा नहीं लगेगा। इससे यात्रियों से भी कम किराया वसूलेंगे।

  रास्ता खुलने से यह फायदा भी

 एम्स जाने की राह आसानरू एम्स हॉस्पिटल जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर का फेरा लगाना पड़ता था। बाहर से आए लोग तो राह भटक जाते थे, लेकिन अब उनकी राह आसान हो गई है। एमपी नगर से आईएसबीटी, सांची, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होते हुए लोग वीर सावरकर सेतु से नीचे से एम्स जा सकते हैं। यहां पर 50 से अधिक दुकानें हैं। रास्ता बंद होने से कारोबार ठप हो गया था। यह दुकानें अब फिर से खुलेगी और अच्छा कारोबार हो सकेगा। पीक ऑवर्स के दौरान होशंगाबाद रोड पर जाम की स्थिति बनती थी। एक ही रास्ता होने से हजारों लोग रोजाना एमपी नगर, रानी कमलापति स्टेशन, वीर सावरकर ब्रिज और बीयू के आसपास फंस जाते थे। अब दो रास्ते होने से जाम की स्थिति नहीं बनेगी।




Subscribe to our Newsletter