संघ के पूर्व प्रचारकों ने बनाई नई जनहित पार्टी
Sep 08, 2023
संघ छोड़ चुके देशभर को पूर्व प्रचारक 10 सितंबर को भोपाल में जुटेंगे, राजनीतिक रणनीति पर करेंगे मंथन
भोपाल । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) विचारधारा से जुड़े कई पूर्व प्रचारक और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में चुनौती पेश करने जा रहे हैं। ये पूर्व प्रचारक 10 सितंबर को भोपाल में नई पार्टी ऐलान करेंगे। संघ से अलग हो चुके ये पूर्व प्रचारक को देश के लोगों में हिन्दुत्व के प्रति अलख जगाएंगे। हम बता दें कि इसके पहले तक संघ छोड़ चुके सभी पूर्व प्रचारक भारत हितरक्षा अभियान के बैनर तले सामाजिक आंदोलन चलाते रहे हैं।
भारत हितरक्षा अभियान के प्रणेता अभय जैन ने बताया कि देशभर से संघ के पूर्व प्रचारक और कार्यकर्ता 10 सितंबर को भोपाल में जुटेंगे और जनहित पार्टी के नाम से नई पार्टी के गठन का ऐलान करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रचारक आगामी विधानसभा चुनाव और हिंदूत्व से जुड़े मुद्दों पर भी मंथन करेंगे। इस नए संगठन में संघ के पूर्व प्रचारकों में अभय जैन, मनीष काले के साथ विशाल बिंदल शामिल हैं। अभय जैन मध्यप्रदेश में प्रांत बौद्धिक प्रमुख रह चुके हैं।
वे इंदौर नगर प्रचारक के साथ सिक्किम विभाग प्रचारक और प्रांत सेवा प्रमुख जैसे बड़े दायित्व पर रह चुके हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अभय जैन लंबे समय से सक्रिय हैं। वे देशभर के लोगों को इस नई विचारधारा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जबकि, मनीष काले आरएसएस के रीवा विभाग प्रचारक रह चुके हैं। ग्वालियर-चंबल के पूरे क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं और वहां के लोगों को नई राजनीतिक पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विशाल बिंदल भी प्रचारक रह चुके हैं। वे इन दिनों झारखंड में सक्रिय हैं और वहां पर सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अलावा डॉ. सुभाष बारोट पिछले 40 वर्षों से सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं।