पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य हुए सम्मानित
Feb 05, 2025
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन ने 140 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं लगभग 170 नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित
भोपाल। सेंट्रल जोन भोपाल द्वारा प्रशस्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन आज दिनाँक 04 फरवरी 2025 को मानस भवन श्यामला हिल्स में किया गया, जिसमें वर्ष 2024 में संपन्न त्योहारों एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सेंट्रल जोन भोपाल क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटीरत सहायक पुलिस आयुक्त से आरक्षक स्तर तक के 140 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं लगभग 170 नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस आयुक्त रियाज इक़बाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त (जोन -3) रियाज इकबाल द्वारा जोन-03 के समस्त थाने एवं कार्यालयों के ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जिन्होंने वर्ष 2024 में विभिन्न आयोजनों एवं डियूटीयों के दौरान निष्ठा एवं मेहनत से कर्तव्यों का निर्वहन कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन पुलिसकर्मियों को उनकी निष्ठा और कड़ी मेहनत के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल ने संबोधन में कहा कि सभी धर्मों के त्योहारों, धार्मिक जुलूसों, धरना-प्रदर्शनों और अन्य आयोजनों में कानून व्यवस्था को शांति और सुव्यवस्थित तरीके से संभालने के लिए सेंट्रल जोन के सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं, साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस के निरंतर सहयोगी की भूमिका निभाने वाले नगर रक्षा समिति के सदस्यों भी अत्यंत बधाई के पात्र हैं। चूंकि भोपाल शहर गंगा जमुना की तहजीब है यहां पर पूरे साल भर विभिन्न समुदाय के विभिन्न त्योहार, जुलूस, धरना प्रदर्शन इत्यादि होते रहते हैं। इन सभी के दौरान नगर रक्षा समिति के सदस्यों की शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए वह भी अत्यंत बधाई के पात्र हैं और मैं आगे भी उनसे इसी तरह पुलिस का सहयोग करने हेतु अपेक्षा करूंगा ताकि शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रहे।
समारोह के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंकिता खातनकर, सहायक पुलिस आयुक्त अनिल बाजपेयी, सहायक पुलिस आयुक्त राकेश बघेल, नगर रक्षा समिति जिला संयोजक शिवनारायण व्यास एवं समस्त थाना प्रभारी, अधिकारी कर्मचारी, नगर रक्षा समिति समेत लगभग 350 लोग मौजूद रहे।