बैरसिया रोड पर गोदाम में छापा सीजीएसटी की टीम ने जब्त की 12 करोड़ की सुपारी

Feb 05, 2025

-4500 बोरियों में भरी मिली 310 टन सुपारी

भोपाल  । राजधानी के बैरसिया रोड स्थित एक गोदाम में सीजीएसटी की टीम ने मंगलवार को छापा मारकर 12 करोड़ रुपए की सुपारी जब्त की ।  सुपारी 4500 बोरियों में छिपाकर गोदाम में रखी गई थी। सूचना के आधार पर पहुंची सीजीएसटी की टीम ने गोदाम में रखी सुपारी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, गोपनीय सूचना के आधार पर की गई जांच के बाद शुरुआती आकलन में जब्त की गई सुपारी की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी गई है, जो इससे भी अधिक हो सकती है। बैरसिया रोड स्थित यह गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है और यहां रखी गई सुपारी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जब्त सुपारी की कुल मात्रा 310 टन है। 


Subscribe to our Newsletter