पक्षियों की अवैध खरीद फरोख्त पर कसेगा वन विभाग का षिकंजा

Okt 10, 2024

भोपाल. पक्षियों की अवैध खरीद फरोख्त रोकने के लिए वन विभाग ने अभियान चलाया है यह अगले दो सप्ताह तक जारी रहेगा। इसके चलते पुराने ाषहर में जगह जगह पक्षियों को बेंचने वालो के यहां पर छापामार कार्यवाही की जाएगी और उनको हिरासत में भी लिया जाएगा। गत दिनों वन विभाग के उड़न दस्ता ने मंगलवार को शहर में कई स्थानों पर जांच की। इसमें सात लोग शामिल थे। अवैध पक्षी खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच की गई। डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि इस दौरान बुधवारा स्थित न्यू इंडिया एनिमल फूड्स पर एक फाख्ता पक्षी को जब्त किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपी यासिर अली के खिलाफ प्रकरण बनाया गया। पक्षियों की सुरक्षा और लोगों को इनके प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है।

 जहंागीराबाद में लगती है मंडी

 पुराने ाषहर के जहागीराबाद में हर षनिवार को  अन्य मार्केट और क्षेत्रों में चिड़ियों को खरीदना एवं बेचना देखा जा सकता है।देखा जाए तो पशु पक्षियों को संरक्षण,सुरक्षा, अवैध शिकार, तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 को लागू किया गया था।जनवरी 2002 में अधिनियम में संशोधन किया गया और अधिनियम के तहत अपराधों के लिए जुर्माने और सजा को अधिक कठोर बना दिया गया है।

 दुर्लभ पक्षियों को बचाने का अभियान

वन विभाग के उड़न दस्ते ने राजधानी और उसके आसपास के एरिया में दुर्लभ पक्षियों को बचाने काअभियान प्रारंभ किया है। इसके चलते  चाहे पक्षी कोई भी हो प्रजाति बचे या विलुप्त  हो रहे पक्षियों में किंगफिशर,पंडुक,वनमुर्गी,मैना, बुलबुल, कोयल, नीलकंठ,बगुला, जलमुर्गी को बचाने के प्रयास किये जाएंगे।



Subscribe to our Newsletter