![](https://yugpradesh.com/images/posting/large/b9e9cc0f8ee6fbb4493ef77dd9934752.jpg)
FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ को सस्पेंड किया :अक्टूबर में होने वाला अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी टला, भारत से मेजबानी छीनी जा सकती है
Aug 19, 2022
निया भर में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था FIFA (फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन) ने भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) को बैन कर दिया है। इस वजह से भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप नहीं हो सकेगा। हालांकि, FIFA ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्ल्ड कप कब और कहां कराया जाएगा। वहीं अब इस वर्ल्ड कप का आयोजन सरकार की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। लिहाजा, अब उसने पूरी ताकत इस बैन को टालने में झोंक दी है। इसलिए मंगलवार को खुद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएस बोपन्ना की पीठ से इस मसले पर आपात सुनवाई करने की गुजारिश की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। यह सुनवाई अब बहुत अहम हो गई है।
पीएम की अध्यक्षता में फीफा को दी है गारंटी
वर्ल्ड कप की मेजबानी के सरकार के लिए अहम मायने हैं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात में इसका जिक्र कर चुके हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। जून में पीएम की अगुआई में कैबिनेट इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को लेकर फीफा को लिखित गारंटी पर अपनी मुहर लगा चुकी है।
AIFF में दखल से नाराज है FIFA
FIFA भारतीय फुटबॉल संघ बाहरी संस्था के हस्ताक्षेप से नाराज है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने AIFF के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को हटाकर कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) का गठन किया था। FIFA ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा- 'वह थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप को नहीं मानता। वह युवा एवं खेल मंत्रालय के संपर्क में भी है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।'
FIFA ने चेतावनी दी है- 'जल्द ही हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ तो भारत से फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप भी छीना जा सकता है।'
11 अक्टूबर से होना है अंडर-17 विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप
अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप 11 से 30 अक्तूबर के बीच भुवनेश्वर, गोवा और मुंबई में प्रस्तावित है। इसकी सफल मेजबानी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पहले ही अपनी मंजूरी पहले दे दी थी। हालांकि, अब प्रतिबंध के चलते भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन असमंजस में है।
इस पर फीफा ने कहा कि टूर्नामेंट का भविष्य तय समय में तय किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को ब्यूरो ऑफ काउंसिल को भेजा जा सकता है। फीफा ने साफ कहा है कि अब यह आयोजन अपने तय समय के अनुसार भारत में आयोजित नहीं हो सकता है।