31 मार्च ईद-उल-फितर को बैंकों में छुट्टी रद्द

Feb 14, 2025

- 31 मार्च को सरकार के वित्तीय वर्ष की अंतिम तारीख होने से आरबीआई ने ‎लिया फैसला

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की छुट्टी रद्द करने का फैसला किया है, जिसके अनुसार 31 मार्च 2025 को ईद-उल-फितर की छुट्टी नहीं होगी। इस निर्णय का मकसद सरकारी लेन-देन को सही समय पर पूरा करना है ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की रिपोर्टिंग सुचारू बने। सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि उन्हें इस दिन कामकाज जारी रखना है और सभी सरकारी लेन-देन को वित्तीय वर्ष में ही दर्ज करना है। 31 मार्च को सरकार के वित्तीय वर्ष की अंतिम तारीख होती है, और इस दिन सभी सरकारी करों का भुगतान होता है, जैसे आयकर, जीएसटी, कस्टम और एक्साइज ड्यूटी।

इसके साथ ही, पेंशन भुगतान, सरकारी सब्सिडी ट्रांसफर, और सरकारी वेतन का डिटेल्स का काम भी इस दिन जारी रहेगा। यह निर्णय पूरे देश में बैंक बंद रहने को आने वाली ईद-उल-फितर के चलते आत्मसात करेगा। अब सभी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे और सरकारी लेन-देन को सुचारू बनाए रखेंगे। रिजर्व बैंक के निर्देश आम जनता के लिए भी एक स्थायी सुविधा प्रदान करेंगे।



Subscribe to our Newsletter