भारत, अमेरिका का 500 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य

Feb 14, 2025

- इस वर्ष समझौते पर बातचीत की घोषणा

वाशिंगटन । भारत और अमेरिका ने 2030 तक वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने की घोषणा की है। इस उद्देश्य को पाने के लिए दोनों देशों ने पहले चरण के रूप में पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को पूरा करने का समझौता किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर जवाबी शुल्क लगाने के लिए चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी के दौरान दोनों नेताओं ने शुल्क से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और 21वीं सदी के लिए यूएस-इंडिया कॉम्पैक्ट शुरू करने का निर्धारित किया। इससे भारत को अमेरिका से अधिक तेल और गैस आयात करने में सुविधा होगी और द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि होगी। मोदी ने घोषणा की कि वे ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल और गैस व्यापार को मजबूत करेंगे।

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए आपसी प्रतिबद्धता जाहिर की और मिशन 500 को शुरू करने की घोषणा की। भारतीय और अमेरिकी कंपनियों के लिए नए निवेश के अवसरों को बढ़ाने का भी संकल्प जताया गया है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच एक नया दौर आरंभ हुआ है जिससे दोनों की आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी।


Subscribe to our Newsletter