दीपावली पर शहर के अप्सरा ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़, खरीदी के साथ मिलेंगे आकर्षित उपहार भी
Okt 26, 2024
ग्राहकों के साथ 70 साल का अटूट विश्वास: अशोक अग्रवाल
सागर. दीपावली के मौके पर शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित आभूषण शोरूम, अप्सरा ज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इस ऐतिहासिक दुकान ने अपने विशेष डिज़ाइन और गुणवत्ता के लिए पिछले कई दशकों से ग्राहकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। अप्सरा ज्वेलर्स ने इस वर्ष सोने और चांदी के नए डिजाइनर आभूषण आए हैं, जो आपकी दीपावली को ओर खास बनाएंगे। खरीदारी पर ग्राहकों के लिए आकर्षित उपहार भी दिए जाएंगे।
अप्सरा ज्वेलर्स की स्थापना करीब 70 वर्ष पहले हुई थी, और तब से लेकर आज तक यह शोरूम न केवल शहर में बल्कि जिले भर में भी अपनी पहचान बना चुका है। हर साल दीपावली के त्योहार पर यहां विशेष कलेक्शन आता है। इस बार भी ग्राहकों के लिए सोने, चांदी, और हीरे के गहनों का एक अद्वितीय और मनमोहक कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है। इस बार के कलेक्शन में परंपरागत और आधुनिक डिज़ाइनों का मिश्रण देखने को मिल रहा है, जिससे हर आयु वर्ग के ग्राहक आकर्षित हो रहे हैं।
दीपावली के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है, और अप्सरा ज्वेलर्स ने इस बात को ध्यान में रखते आपने ग्राहकों को कस्टमाइजेशन के विकल्प की भी सुविधा दी है। जिससे वे अपने मनपसंद डिज़ाइन के अनुरूप गहनों का ऑर्डर दे सकते हैं।
अप्सरा ज्वेलर्स के संचालक अशोक अग्रवाल ने बताया कि पिछले 70 सालों में उन्होंने अपने ग्राहकों के प्रति ईमानदारी और विश्वास बनाए रखा है, और यही कारण है कि आज भी ग्राहक इस दीपावली पर अप्सरा ज्वेलर्स को ही चुनते हैं।