रेलवे स्टेशनों, चिकित्सालय एवं कोचिंग डिपो में स्वच्छ प्रसाधन दिवस के तहत सफाई अभियान
Okt 15, 2024
भोपाल। स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत, मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों, गुड्स शेड, रेलवे चिकित्सालयों तथा कोचिंग डिपो में "स्वच्छ प्रसाधन" दिवस मनाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत "स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण" थीम पर भोपाल मंडल के चिकित्सा विभाग ने भोपाल, इटारसी, बीना, गुना, और हबीबगंज में श्रमदान एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रसाधनों की गहन सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर भोपाल, गुना, बीना, इटारसी, और रानी कमलापति स्टेशनों पर शौचालयों एवं स्नानघरों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त, भोपाल मंडल के रेलवे चिकित्सालय में अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा महिला और पुरुष प्रसाधनों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टेशनों के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, कार्यालय, कोचिंग डिपो के शौचालयों और स्नानघरों, तथा स्टेशन परिसर में स्थित यूरिनल आदि की पानी की सप्लाई और आवश्यकतानुसार टॉयलेट फिटिंग को दुरुस्त किया गया। इस दौरान रेलवे लाइन के किनारे और रेलवे परिसर में खुले में शौच न करने की हिदायत भी दी गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाली बीमारियों के बारे में यात्रियों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।