रेलवे में अग्रिम आरक्षण की सुविधा में परिवर्तन

Okt 18, 2024

01 नवम्बर 2024 से अग्रिम आरक्षण की सुविधा 60 दिन की गई

रेल यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल ने अग्रिम आरक्षण अवधि में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पूर्व में यह अवधि 120 दिनों की थी, जिसे अब घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) कर दिया गया है। यह नया नियम 01 नवंबर 2024 से लागू होगा। इस बदलाव के अनुसार, यात्री अब यात्रा की तिथि से 60 दिन पूर्व तक ही टिकटों का आरक्षण करा सकेंगे। हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक की बुकिंग पूर्ववत 120 दिनों की अग्रिम अवधि के अंतर्गत ही की जाएगी।  

अग्रिम आरक्षण के नए निमय मुख्य बिंदु इस प्रकार है :- 

1. नया नियम: 01 नवंबर 2024 से आरक्षित टिकटों के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन की जा रही है।  

2. पहले से बुक की गई टिकटें: जिन टिकटों की बुकिंग 120 दिन की अवधि के तहत पहले से हो चुकी है, उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।  

3. विशेष ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं: कुछ दिन की समय सारिणी वाली एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस इत्यादि में आरक्षण की पूर्व निर्धारित समय सीमा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।  

4. विदेशी पर्यटकों के लिए आरक्षण नियम: विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की अग्रिम आरक्षण की समय सीमा यथावत रहेगी।  

60 दिनों की आरक्षण अवधि के लाभ इस प्रकार है :-

1. 120 दिनों की अवधि लंबी होने के कारण योजनाओं में बदलाव: यह अवधि अत्यधिक लंबी थी, जिसके कारण कई बार यात्रियों को अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ता था, जिससे उच्च मात्रा में टिकटों की रद्दीकरण दर और सीटों/बर्थ का व्यर्थ होना होता था।  

2. वर्तमान में 21% तक टिकट रद्द किए जाते हैं और 4-5% यात्री सफर के लिए नहीं आते (नो-शो): नो-शो की स्थिति में कई बार यात्री अपने टिकट रद्द नहीं करते और यात्रा के लिए नहीं आते, जिससे धोखाधड़ी की संभावनाएं बढ़ जाती थी| 

3. टिकटों की अवरुद्धता की संभावना कम: लंबी अवधि के कारण कुछ लोग टिकटों को अवरुद्ध कर लेते थे, जबकि 60 दिन की अवधि से वास्तविक यात्री अधिक संख्या में टिकट बुक करेंगे।  

4 सामान्य श्रेणी के टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं: सामान्य श्रेणी के टिकट, जो आमतौर पर यात्रा से पहले खरीदे जाते हैं, पर इस बदलाव का कोई प्रभाव नहीं होगा।  

5. बेहतर मांग की दृश्यता: कम रद्दीकरण और नो-शो मामलों के कारण रेलवे को बेहतर ढंग से मांग का पूर्वानुमान मिलेगा, जिससे विशेष ट्रेनों की योजना समय से पहले बनाई जा सकेगी।  

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री नए नियम के तहत अपनी यात्रा की योजना बनाएँ और टिकट बुकिंग के लिए निर्धारित की गई अग्रिम आरक्षण अवधि का ध्यान रखें।  

Subscribe to our Newsletter